देश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा एवं दशा देने की प्रेरणा बनी उनकी याद
कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। आज गेवरा दीपका के संयुक्त आयोजन समिति के तत्वधान में प्रगतिनगर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रांगण पर भारत की प्रथम शिक्षा का संचार करने वाली माता सावित्री बाई फुले जी के जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया गया और उनकी बनाई शिक्षा की आधारशिला पर चलने की शपथ लिया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल साय मिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद दीपका के प्रगतिनगर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रांगण पर आज कार्यक्रम समिति के अध्यक्षता कर रहे पीपी सोनवानी और सहयोगी बृजलाल निराला डीएल टंडन, अलग राम सिदार जिसका मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत थे।

बीएसपी नेता डीआर जटवार विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश राठौर राजेंद्र यादव मनमोहन चौहान गुलाब सिंह नागे सुशीला डांहट जानकी कुर्रे कंचन राय और जनपद सदस्य अनिल टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के देश भर में शिक्षा का संचार करने के लिए पूरा अपना जीवन त्याग कर कुर्बान हो गई। ऐसे भारत के महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की जयंती पर उनको स्मरण किया गया। उनके शिक्षा के आधारशिला बनाए गए पद चिन्हों पर चलने की शपथ लिया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत और बीएसपी नेता डी आर जटवार ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर प्रांगण पर मंच का उद्घाटन गया।
Recent Comments