कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट गुरूवार 11 अगस्त को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त गुरूवार को राताखार दुर्गा चौक के पास, लक्ष्मणबन मितानिन घर के पास, रामनगर सामुदायिक भवन के पास, कैलाशनगर आजादनगर स्टेज, हसदेव क्र. 01 कलमीडुग्गू सार्वजनिक मंच आंगनबाड़ी के पास, सिंचाई कालोनी पानी टंकी के पास, इमलीछापर आंगनबाड़ी के पास, बांकीमोंगरा नं. 02 अंबेडकर नगर स्टेज के पास कैम्प लगाए जाएंगे।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।
Recent Comments