back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशपुराना कोरबा: खेल सुविधाओं और विकास की मांग

पुराना कोरबा: खेल सुविधाओं और विकास की मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने पुराना कोरबा क्षेत्र की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए नगर निगम आयुक्त से खेल मैदान, स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स एरिना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र के लगभग 50 हजार निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जबकि नए और उपनगरीय इलाकों में ये सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं।

बस स्टैंड की दुर्दशा

पुराना कोरबा क्षेत्र का बस स्टैंड, जो हजारों यात्रियों का प्रमुख आवागमन स्थल है, अत्यंत जर्जर स्थिति में है। यात्रियों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। ठाकुर ने सुझाव दिया कि इसे दो मंजिला हाईटेक बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाए, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

खेल और मनोरंजन की कमी

पुरानी बस्ती क्षेत्र में युवाओं के खेलने और मनोरंजन के साधनों का अभाव है, जिससे वे नशाखोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ठाकुर ने बताया कि रेलवे लाइन के उस पार कोई खेल सुविधा नहीं है, जबकि अन्य इलाकों में इंडोर और आउटडोर खेल मैदान मौजूद हैं।

स्विमिंग पूल और रिवर फ्रंट की जरूरत

हसदेव नदी का प्रदूषण और स्विमिंग पूल की अनुपलब्धता के कारण युवा तैराकी जैसी कला से वंचित हो रहे हैं। इससे डूबने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ठाकुर ने मांग की कि पुराने कोरबा क्षेत्र में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाए और इसे स्थानीय युवा समितियों को संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाए। साथ ही, हसदेव नदी घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित कर इसे स्वास्थ्य, पर्यटन और मनोरंजन का केंद्र बनाया जा सकता है।
नूतनसिंह ठाकुर ने आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन देकर इन आवश्यकताओं पर योजना बनाने और जल्द कार्रवाई करने का निवेदन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुराना कोरबा क्षेत्र भी आधुनिक सुविधाओं और विकास का हकदार है।

पुराना कोरबा क्षेत्र की समस्याएं न केवल स्थानीय निवासियों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी बाधित कर रही हैं। ऐसे में इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments