राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से टाटा मैजिक ऑटो संघ, माल वाहक ऑटो संघ ने किया सौजन्य भेंट
कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से टाटा मैजिक संघ, डीजल ऑटो संघ एवं मालवाहक ऑटो संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने आज राजस्व मंत्री के सरकारी आवास में पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की और इस बार भी कोरबा विधानसभा क्षेत्र से जयसिंह भैय्या को समर्थन देकर जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों एवं उनके परिवारों का हालचाल जाना।
सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि कोरबा के विकास को और आगे ले जाने के लिए जयसिंह अग्रवाल को पुनः अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि श्री अग्रवाल ने कोरबा के विकास को नया आयाम दिया है और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी दबाव डाल कर शहर तथा उपनगरीय क्षेत्रों की मुख्य सड़कों का कायाकल्प कराया और लोेगो को सुगम आवागमन की सुविधा दी। हर क्षेत्रों में श्री अग्रवाल के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहे हैं।
Recent Comments