back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशभाषा उत्सव कार्यक्रम में भगोरा के ओडिशा स्कूल से हुई सहभागिता

भाषा उत्सव कार्यक्रम में भगोरा के ओडिशा स्कूल से हुई सहभागिता

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। भाषा उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला भगोरा, संकुल केन्द्र तिलगा विकासखण्ड रायगढ़ का छ.ग.शासन के निर्देश अनुसार उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में  ट्यूनिंग कार्यक्रम उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेहरामुंडा के विद्यालय का, बच्चों के साथ ट्यूनिंग कराया गया जिसमें बच्चों ने एक दूसरे के शालेय गतिविधि, संस्कृति, खानपान रहन-सहन आदि पर चर्चा किया गया एवं उत्साह के साथ एक दूसरे के गतिविधियों को शेयर किया गया।

ट्यूनिंग कार्यक्रम के दौरान सुशील चौहान सीएसी तिलगा मोहन राठिया, सीएसी पतरापाली एवं रोहित सिदार सीएसी जामगांव के द्वारा सहभागिता की गई। शालेय गतिविधि उत्कृष्ट पाई गई एवं अनुकरणीय वातावरण देखने को मिला। उक्त कार्यक्रम से बच्चो को निश्चित रूप से नया वातावरण बनाने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम श्री एन.के.चौधरी जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जिला रायगढ़ एवं भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा जिला रायगढ़ का कुशल मार्गदर्शन तथा मनोज अग्रवाल बीआरसी रायगढ़ के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments