गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में ओबीसी महासभा द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर हुई...

कोरबा में ओबीसी महासभा द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर हुई संगोष्ठी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। ओबीसी महासभा जिला कोरबा की बैठक 03 मई 2024 को राष्ट्रीय कोर कमेटी के ओबीसी विजय कुमार और प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष ओबीसी नकुल कुमार के निर्देशन में आदिवासी संस्कृतिक भवन, निहारिका में आयोजित की गई। इस बैठक में समसामयिक विषयों पर सामाजिक, शैक्षणिक विकास और उन्नयन पर आपसी चर्चा और विचार-विमर्श किया गया।

समाज में शैक्षणिक विकास के लिए यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। भले ही परिवारों की आर्थिक स्थिति कठिन हो, लेकिन बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना अनिवार्य है।

इन उद्देश्यों को साकार करने के लिए गांव-गांव संगठन का विस्तार और “ज्योतिबा फुलेराव जन कल्याण सेवा समिति” के पंजीयन द्वारा समाज के व्यापक वर्ग तक शिक्षा का प्रकाश फैलाने पर विचार किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने विचार रखे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। उपस्थित लोगों में नकुल कुमार, एमएल यादव, रामनारायण श्रीवास्तव, योगेश साहू, त्रिवेणी देवी, शकुंतला पाटकर, नर्मदा बाई, किरण गौतम, रमा, अंजनी देवांगन, वर्षा यादव, जलवती, संतोषी, वर्षा, गीता राठौर, धनबाई, मधुबनी, बसंती, ललित चंदेल, पद्मा साहू, पूजा, अमृता, संतोषी बरेठ, उमा धीवर, संतोषी, सीता गुप्ता, कमला देवी, गीता, वर्षा, निशा महंत, अशोक कुमार, दामोदर कुमार सहित ओबीसी समुदाय के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments