कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा में आज एक महत्वपूर्ण राजनीतिक अध्याय का आरंभ होने जा रहा है। नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज 03 मार्च, दोपहर 2 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इसके अतिरिक्त, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया और पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम भी समारोह को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित करेंगे।
नई जिम्मेदारी की शुरुआत
यह शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए एक नई जिम्मेदारी की शुरुआत है। महापौर संजू देवी राजपूत के नेतृत्व में नगर निगम कोरबा के विकास के लिए नए कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
Recent Comments