back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशपेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन

पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का अब मोबाइल ऐप से होगा वार्षिक सत्यापन


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 30 जुलाई 2025/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाओं के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन अब डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।
         उप संचालक समाज कल्याण रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक यह सत्यापन कार्य मैन्युअल रूप से किया जाता था, जिसमें समय और संसाधनों की अधिक खपत होती थी। इसे सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने  “BENEFICIARY SATYAPAN APP”(For Android Mobile Phones)     तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन ग्राम पंचायत सचिवों, जनपद पंचायत अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के माध्यम से किया जाएगा। यह पहल पेंशन प्रक्रिया को अधिक कुशल, पारदर्शी और तकनीक-सम्मत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments