रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 23 जनवरी 2025/ नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत 22 से 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को भी प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।
इस विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) दिनांक 20 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर की 15 अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना राजपत्र (असाधारण) की प्रति के अनुसार 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अतएव दिनांक 25 जनवरी 2025 को नाम-निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही की जाएगी।
25 जनवरी-शनिवार को भी किया जा सकेगा नामांकनछत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र
RELATED ARTICLES
Recent Comments