कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको नगर के शहीद खेल मैदान सेक्टर-3 में 15 दिसंबर से रात्रिकालीन चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन +30 क्रिकेट क्लब, बालको नगर द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले और बाहर की सभी टीमों को आमंत्रित किया गया है। विजेता टीम को ₹25,000 और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
+30 क्रिकेट क्लब, बालको नगर, पिछले 10 वर्षों से जिले में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है। क्लब का मुख्य उद्देश्य न केवल खेल भावना का विकास करना है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद बच्चों को खेल सामग्री प्रदान करना भी है। क्लब शहीद खेल मैदान सेक्टर-3 की देखभाल, मरम्मत और खेल के लिए उचित वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस क्लब के अध्यक्ष नवीन कश्यप और संरक्षक प्रकाश चतुर्वेदी हैं। क्लब के सक्रिय सदस्यों, जैसे परवीन गिरी, सुनील फुलर, गौरव सोनी, विनोद सिंह, अविनाश त्रिपाठी, शेखर अविनाश जायसवाल और अन्य सदस्यों का आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बालको नगर के नागरिकों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बालको के ठेका संस्थानों का भी विशेष योगदान रहता है। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और एकता को भी प्रोत्साहित करता है।
Recent Comments