नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। कोल इंडिया में कार्यरत कामगारों के 11 वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की नवीं बैठक हेतु सीआईएल प्रबंधन के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस संबंध में विगत 27 मार्च को एच.एम.एस, बी.एम.एस, सी.आई.टी.यू, ए.आई.टी.यू.सी, आई.एन.टी.यू.सी आदि श्रमिक संगठनों के साथ कोल प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई थी। कोल इंडिया के द्वारा जारी सूचना के अनुसार जेबीसीसीआई की आगामी बैठक कोलकाता में 18 अप्रैल को रखी गई है।
Recent Comments