back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशनववर्ष की उमंग: कलेक्टर ने बाल गृह में बच्चों के साथ बांटी...

नववर्ष की उमंग: कलेक्टर ने बाल गृह में बच्चों के साथ बांटी खुशियां

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नववर्ष 2025 का पहला दिन जिले के बाल गृह में रहने वाले बच्चों के लिए एक खास और यादगार दिन बन गया। जिले के कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बाल गृह पहुँचकर बच्चों के साथ यह खुशी साझा की। उन्होंने बच्चों को मिठाई और उपहार दिए और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित किया।

नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ मार्गदर्शन
कलेक्टर ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सभी देश का भविष्य हैं। अपनी पढ़ाई और रुचि में मन लगाकर आप समाज और देश के लिए बेहतर नागरिक बन सकते हैं।” उन्होंने बच्चों को शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी, खासतौर पर 12वीं के बाद अध्ययन के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

बाल गृह के बच्चों ने कलेक्टर के साथ हाल ही में ओडिशा के पुरी और कोणार्क के अध्ययन प्रवास के अपने अनुभव साझा किए। बच्चों ने इस प्रवास के दौरान सीखी नई बातें और देखे गए ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी उत्साहपूर्वक दी। कलेक्टर ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना और उनकी जिज्ञासा की सराहना की।

सुविधाओं का निरीक्षण और सुधार के निर्देश
कलेक्टर, जो कि जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मिशन वात्सल्य एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत संचालित बाल गृह (बालक) का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की देखभाल और संरक्षण के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

बाल गृह के बच्चों से संवाद के दौरान कलेक्टर ने उनकी रुचियों और प्रतिभाओं को जाना। उन्होंने बच्चों को उनके पसंदीदा क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही बाल गृह में कार्यरत अधीक्षक और स्रोत संस्था संचालक श्री डिक्सन मसीह भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments