back to top
शनिवार, अप्रैल 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा जिले में विकास की नई ऊंचाई: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणाएं

कोरबा जिले में विकास की नई ऊंचाई: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणाएं

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा के सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा में 625 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इसे जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमएफ (जिला खनिज निधि) से मिली बड़ी राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 102 नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने “मोदी की गारंटी” पर काम करते हुए प्रदेश में जनहितैषी नीतियों को तेजी से लागू किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख जरूरतमंदों को पक्के घर प्रदान किए गए हैं। साथ ही, किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने की नीति का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों की आय का मुख्य स्रोत तेंदूपत्ता की पारिश्रमिक दर को 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने डीएमएफ के तहत जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों की सराहना की।

हसदेव नदी पर रपटा निर्माण सहित अन्य घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री साय ने सर्वमंगला तिराहे के पास हसदेव नदी में रपटा और एप्रोच रोड के निर्माण की घोषणा की। साथ ही, कोरबा में नया सर्किट हाउस, झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन और नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ रुपये मंजूर किए।

सुशासन की दिशा में कदम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता स्थापित करने के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है। सीबीआई जांच के माध्यम से पीएससी घोटाले के दोषियों को सजा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा रही है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में डीएमएफ राशि के उपयोग और विकास कार्यों की पारदर्शिता पर प्रकाश डाला।

उप मुख्यमंत्री की टिप्पणी
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि 625 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कोरबा के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के पैसे का सही उपयोग करते हुए विकास को प्राथमिकता दे रही है।

समग्र विकास की दिशा में बढ़ता कोरबा
नगर विधायक एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि “मोदी की गारंटी” के तहत घोषित योजनाओं को अल्प समय में पूरा किया गया है। उन्होंने महतारी वंदना योजना और पीएम आवास योजना जैसे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में डीएमएफ के उपयोग और कोरबा जिले में किए गए विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं ने जिले में विकास की संभावनाओं को और मजबूत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments