back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशरोजगार व्यापार फोरम बालको जोन की नई कार्यकारिणी गठित: अध्यक्ष नकुल देव...

रोजगार व्यापार फोरम बालको जोन की नई कार्यकारिणी गठित: अध्यक्ष नकुल देव व सचिव बने मनीष साहू

रोजगार व्यापार फोरम की बैठक संपन्न

कोरबा-बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। रोजगार व्यापार फोरम जोन बालकोनगर की बैठक दिनांक 10 जनवरी 2023 को एकता पीठ बालको नगर में संपन्न हुई। नगर के विभिन्न स्थानों में छोटे-मोटे दुकान खोलकर रोजगार, स्वरोजगार, व्यापार चलाकर अपनी आजीविका चला रहे स्थानीय लघु, अति लघु व्यापारियों की बुनियादी जरूरतों, ज्वलंत समस्याओं और जीवकोपार्जन का भविष्य एवं सुरक्षा, संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

आगामी 26 जनवरी को स्थापना दिवस मनाने के बाद बालको जोन में सदस्यता, समस्या और समाधान अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। छोटे व्यापारियों की बुनियादी जरूरतों व समस्याओं के संबंध में बालको नगर प्रशासन तथा नगर पालिक निगम विभाग से चर्चा करने आदि कई जरूरी निर्णय लिए गए।

बैठक में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष नकुल देव, सचिव मनीष साहू एवं कोषाध्यक्ष केशव श्रीवास सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य चुने गए।

इस अवसर पर रोजगार व्यापार फोरम के संयोजक बीएल नेताम ने सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए संगठन, संरक्षण और समृद्धि आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए रोजी-रोटी, रोजगार-व्यापार और सम्मान के साथ आजीविका अर्जित करने के अभियान को सफल बनाने के लिए “win win formula” (तेरी भी जीत और मेरी भी जीत का सूत्र) को अपनाते हुए सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही।

बैठक में दिलेश उइके, महेंद्र शर्मा, यादराम बरेठ, केशव श्रीवास, पुनीराम बरेट, मोहेंद्र पाल लहरे, विगन पासवान, हरीराम साहू, जगदीश ठाकुर, राज मोहम्मद, अकबर खान, अनूप चौधरी, मनीष साहू, सरोज श्रीवास, नकुल देव, जगदीश सोनी, सतीश पटेल, केशव पटेल, अजीत खन्ना, ठगेश्वर बांधेकर, सुनील पटेल, बबलू कानपुर, संदीप साहू, गोपाल साहू, मसूदन साहू, दिनेश वर्मा, विनय वर्मा, सुजीत साहू, विनोद साहू, सैफ अली, सतीश कश्यप, ज्योतिश कश्यप, केशव कश्यप, जनक सिंह, कमलेश सिंह, दीपक, शैलेश, दीपक मानिकपुरी, अजय महतो सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments