रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमआसपास-प्रदेशधान खरीदी कार्य में लापरवाही: मनोहर प्रधान को सहायक समिति प्रबंधक के...

धान खरीदी कार्य में लापरवाही: मनोहर प्रधान को सहायक समिति प्रबंधक के धारित पद से किया गया पृथक  

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। शासन की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सहायक समिति प्रबंधक मनोहर प्रधान को सहायक समिति प्रबंधक के धारित पद से पृथक कर दिया गया है।

उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रायगढ़ के आ.जा.प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या.टेण्डा नावापारा विकासखण्ड घरघोड़ा में कार्यरत सहायक समिति प्रबंधक मनोहर प्रधान द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान छ.ग.शासन के महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कृषकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशानुसार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ के द्वारा जारी पत्र के द्वारा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्या.लोईंग को मनोहर प्रधान को पद से पृथक करने हेतु पत्र जारी किया गया था, जिसके परिपालन में प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोईंग द्वारा 11 दिसम्बर 2023 को मनोहर प्रधान को सहायक समिति प्रबंधक के धारित पद से पृथक कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments