गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमदेशनीट यूजी पेपर लीक: रॉकी का व्हाट्सएप, चिंटू का प्रिंटर, 30-55 लाख...

नीट यूजी पेपर लीक: रॉकी का व्हाट्सएप, चिंटू का प्रिंटर, 30-55 लाख का रेट – गिरफ्तारी से खुले कई राज!

पटना (पब्लिक फोरम)। नीट यूजी पेपर लीक प्रकरण में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. झारखंड के देवघर से गिरफ्तार आरोपी चिंटू से पूछताछ में कई बड़ी जानकारी सामने आई है. चिंटू ने बताया कि उसे रॉकी नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर हल किया हुआ प्रश्न पत्र भेजा था. रांची में रेस्टोरेंट चलाने वाला रॉकी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है. चिंटू इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की भांजी का पति है. उसने ही संजीव के गिरोह को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था।
डायरी से और खुलासे
0 देवीपुर थाना क्षेत्र में झुन्नू सिंह के घर से गिरफ्तार चिंटू समेत 5 आरोपियों से मिली डायरी में अभ्यर्थियों के नाम, परीक्षा के नाम और सेटिंग की रकम का हिसाब-किताब लिखा है।
0 डायरी के अनुसार, नीट पेपर लीक के प्रश्न पत्र का उत्तर देकर सेटिंग कराने का रेट 30 लाख से 55 लाख रुपये तक था.
0 ईओयू डायरी में मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है.
चिंटू ने क्या बताया?
  चिंटू ने बताया कि उसने पटना के खेमनी चक स्थित लॉर्ड एंड प्ले स्कूल में 35 छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाने के लिए 10 से 12 कॉपी प्रिंट की थीं.
  सबसे पहले बायोलॉजी का प्रश्न पत्र और उत्तर रॉकी के माध्यम से आया था, उसके बाद फिजिक्स और अंत में केमेस्ट्री का.
  इस मामले का मुख्य सरगना अतुल वत्स और अंशुल सिंह समेत अन्य के सीधे संपर्क में रॉकी ही था.
  रॉकी की जिम्मेदारी चिंटू के माध्यम से बिहार में प्रश्न पत्र पहुंचाना था.
अब तक 30 गिरफ्तार:
  इस मामले में अब तक करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  इनमें प्रश्न पत्र लीक करने वाले, उत्तर देने वाले, अभ्यर्थियों को लाने वाले और मकान मुहैया कराने वाले सभी शामिल हैं.
आगे की क्या है रणनीति?
ईओयू डायरी में मिली जानकारी के आधार पर चिंटू समेत अन्य से पूछताछ कर रही है।
  फरार आरोपी रॉकी की तलाश जारी है।
  सीबीआई भी आज पटना पहुंचकर ईओयू की टीम से मुलाकात करेगी और मामले की जांच में सहयोग करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments