बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको श्रीराम मंदिर में दिनांक 22 से 30 जनवरी तक माघ गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया। माँ भवानी की नौ रूपों की प्रत्येक दिवस अलग २ यजमानों में राहुल सुकृति सिंह, बबीता ओंकार सिंह चंदेल, विरेन्द्र आशा वर्मा, भगवान चरण रेखा यादव, सनत शोभा बनाफर, दीपक अनुभवी सिंह ने माता की पूजा अर्चना में अपनी सहभागिता निभाई।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दी। अंतिम दिन नवमी तिथि को नरेश शारदा तिवारी द्वारा पूजा, होम हवन एवं दान दक्षिणा से नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन हुआ।
Recent Comments