शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशनवरात्रि और दशहरा पर्व के लिए शांति समिति की बैठक: शांति पूर्ण...

नवरात्रि और दशहरा पर्व के लिए शांति समिति की बैठक: शांति पूर्ण आयोजन की अपील!

खरसिया (पब्लिक फोरम)। आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 01.10.2024 को पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसीलदार लोमेश मिरी,थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू,चौकी प्रभारी संजय नाग ,नगरपालिका से सीएमओ विक्रण भगत , आर आई विकास भोई सहित इस बैठक में नगर के सम्मानित जन ,पत्रकार और शहर की दुर्गा आयोजक समितियों के सदस्यों ने भी भाग लिया।बैठक में आगामी नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियो ने विशेष रूप से सुरक्षा के निर्देश दिए जिसमें पंडालों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के खुले तार न रखे जाएं।रात्रि के समय पंडाल खाली नहीं छोड़े जाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो,मवेशियों पर ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

यहां पर थाना प्रभारी ने पुलिस मित्र और वालंटियर के संबंध में बताया की सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुलिस का सहयोग करे सभी आयोजक समितियों से पुलिस मित्र के रूप में वालंटियर्स रखने पर सहमति बनी। और कहा गया की यह वालंटियर्स सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
पुलिस पेट्रोलिंग के बारे में बताया गया की पुलिस की टीमें व्यापक रूप से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी। आयोजक समितियों से अपील की गई कि वे पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
यहां पर डीजे और साउंड सिस्टम के उपयोग को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। फूहड़ और आपत्तिजनक संगीत बजाने से सख्ती से बचने की हिदायत दी और साउंड सिस्टम के लिए परमिसन लेने के निर्देश दिए गए इसके अलावा डीजे पर सख्त मनाही के निर्देश भी दिए गए ।अधिकारियो ने नगर के साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान रखते हुए डे नाइट सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए सीएमओ को भी निर्देशित किया थाना प्रभारी ने इसके अलावा शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments