back to top
बुधवार, सितम्बर 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशनवीन अग्रवाल प्रथम प्रयास में बने सीए, तिगड़ानिया परिवार में हर्ष का...

नवीन अग्रवाल प्रथम प्रयास में बने सीए, तिगड़ानिया परिवार में हर्ष का माहौल

खरसिया(पब्लिक फोरम) । नवीन के पिता नटवर पांडे मप्र. के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंग के सबसे खास लोगों में शुमार थे पूरे प्रदेश में इनकी अलग ही साख थी छेत्र का बच्चा बच्चा इनको जानता और पहचानता था अपने व्यवहार की बदौलत लोग इन्हें प्यार से पांडे जी कहकर बुलाने लगे थे।
अंचल में ख्याति प्राप्त रहे स्वर्गीय भगतराम अग्रवाल (दवाई दुकान) के पौत्र एवं शहर की जानी मानी हस्ती रही स्वर्गीय नटवर पांडे के सुपुत्र नवीन अग्रवाल अपने पहले प्रयास में ही सीए फाइनल एग्जाम क्लियर कर सीए बन गए है। नवीन शुरू से ही मेघावी छात्र रहे है। इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई खरसिया में रहकर ही पूरी की तथा उसके पश्चात रायपुर में रहकर इन्होंने कड़ी मेहनत कर उक्त मुकाम हासिल करते हुए अपने माता-पिता सहित परिवार का नाम रोशन किया। सीए नवीन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, बड़ी बहन सहित मित्रो एवं परिजनों को दिया है। नवीन ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाँ मेरी माताजी एवं बड़ी बहन ने हमेशा मेरा भरपूर सहयोग किया जिनकी बदौलत आज में इस मुकाम पर पहुंच पाया। नवीन अग्रवाल की इस चमकीली सफलता से तिगड़नीया परिवार सहित पूरे नगर में हर्ष की लहर है। स्वर्गीय पांडे जहां भी होंगे अपने पुत्र की सफलता देख बहुत खुश हो रहे होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments