back to top
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमआसपास-प्रदेशबालको में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम संपन्न

बालको में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम संपन्न

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय सेवा योजना बालको परियोजना द्वारा दिनांक 16 /10/22 को एन एस एस राष्ट्रीय सेवा योजना के शासकीय वीपीजी महाविद्यालय कोरबा में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई डॉ बीएल साय और महिला इकाई अमोला कोराम के निर्देशन में स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर बालको परियोजना सिविक सेंटर भवानी बिग बाजार के सामने स्थित जुबली उद्यान में स्वच्छता का कार्य किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सुमनलता यादव, अजय कुमार केवट, नरेश चंद्रा, मनीषा यादव, करुणा यादव, दामिनी गभेल, प्रीती नागवंशी, रत्ना खुटे, गीतिका वैष्णव, स्नेहा जोशी, स्नेहा सिंह, शांति आदिले, गौरव कुमार गुप्ता, शिमला कुमारी सेवक सेविका एवं आसपास के लोगों का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments