राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित
कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार “10 मई, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिला न्यायालय कोरबा तथा तहसील विधिक सेवा समिति “कटघोरा, करतला एवं पाली” के साथ-साथ सभी राजस्व न्यायालयों में लोक अदालतें लगाई जाएंगी।
इस लोक अदालत में “समझौता योग्य आपराधिक मामले, बैंक संबंधी विवाद, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत केस, वसूली के मामले, मोटर दुर्घटना दावे” तथा अन्य सिविल विवाद शामिल किए जाएंगे।
श्री सत्येंद्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा ने “25 अप्रैल 2025” को न्यायालय भवन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में “5 से 10 वर्ष से लंबित मामलों को प्राथमिकता” देते हुए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने पर जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख न्यायिक अधिकारी
– माननीय श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.) पीए एक्ट
– माननीय श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश
– डॉ. ममता भोजवानी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो)
– माननीय श्री सुनील कुमार नंदे, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश
– माननीय सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.)
– माननीय श्री शीलू सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
– माननीय श्री सत्यानंद प्रसाद, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी)
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अन्य न्यायिक अधिकारी
कैसे करें आवेदन?
जो लोग “लंबित मामलों का निपटारा” लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
संपर्क सूचना:
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा – 07759-299134
– तालुका विधिक सेवा समिति, कटघोरा – 07815-250833
– तालुका विधिक सेवा समिति, पाली – 07816-232037
– तालुका विधिक सेवा समिति, करतला – 07759-279833
इस अवसर का लाभ उठाकर नागरिक अपने लंबित विवादों का शीघ्र और सरल समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Recent Comments