back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेश11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला न्यायाधीश ने राजीनामा प्रकरणों में...

11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत: जिला न्यायाधीश ने राजीनामा प्रकरणों में निराकरण के लिए की अपील

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नालसा नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 मई 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त लोक अदालत को सफल बनाने हेतु श्री सत्येंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव श्रीमती शीतल निकुंज ने आम नागरिकों से अपील की है कि न्यायालय में संस्थित अपने सिविल, क्र्रिमिनल, मोटर दुर्घटना, बैंक संबंधी मामले, निगम से संबंधित जल कर, भू-कर, मकान कर, बिजली से संबंधित मामले, दूर संचार विभाग से संबंधित मामले, विभिन्न आपराधिक प्रकरण एवं पारिवारिक विवाद जैसे समस्त मामले जो राजीनामा योग्य हो, उसमें न्यायालय पहुंचकर अपने मामले समझौता एवं सुलह के माध्यम से निराकरण कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 11 मई को नेशनल लोक अदालत के साथ ही जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा दूरभाष 07759-228939, तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा दूरभाष नंबर 07815-250833, तालुका विधिक सेवा समिति पाली दूरभाष क्रमांक 07816-232037, तालुका विधिक सेवा समिति करतला दूरभाष क्रमांक 07759-279833 में संपर्क किया जा सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments