कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा द्वारा फोटोग्राफी, पेंटिंग, स्केच और 1 मिनट की वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
आयोजन का उद्देश्य आमजन को न्याय, अधिकार और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करना है। प्रतिभागियों से प्रविष्टियाँ 06 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित की गई हैं।
प्रतियोगिता में अधिकतम तीन प्रविष्टियाँ जमा की जा सकती हैं। प्रत्येक प्रविष्टि मूल, अप्रकाशित और उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए। फोटो, पेंटिंग व स्केच 300 dpi रिज़ॉल्यूशन में तथा वीडियो अधिकतम 1 मिनट की अवधि में (.MP4 या .MOV प्रारूप) स्वीकार किए जाएंगे।
प्रत्येक प्रविष्टि के साथ शीर्षक, संक्षिप्त विवरण और प्रतिभागी का नाम-पता व संपर्क नंबर अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा में पेनड्राइव के माध्यम से या निर्धारित गूगल ड्राइव लिंक पर अपलोड कर सकते हैं।
यह प्रतियोगिता कला के साथ-साथ न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।
Recent Comments