back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशरोजगार व नियोजन आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला सचिव...

रोजगार व नियोजन आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला सचिव ने केंद्रीय मंत्री एवं उद्योगों को लिखा पत्र

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस जिला सचिव संजय कुमार पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे के जन्मदिवस के अवसर पर खान मंत्री एवं कोयला मंत्री, ऊर्जा मंत्री, श्रम मंत्री, मुख्यमंत्री, SECL CMD, NTPC MD, Balco Chairman के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें उन्होंने पूरे कोरबा क्षेत्र में स्थित उद्योगों खदानों में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कंपलसरी नोटिफिकेशन ऑफ वैकेंसीस (The Employment Exchanges Compulsory Notification Of Vacancies Act) 1959 को प्रभावी तौर पर लागू करने, भू विस्थापितों एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्थाई रोजगार में नियोजित करने, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा के अधीनस्थ कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को सीएमपीएफ Coal Mines Provident Fund and Miscellaneous Provision Act 1948 ट्रस्ट में शामिल करने, माइन्स एक्ट 1952 एवं कारखाना अधिनियम 1948 के तहत पंजीकृत स्थायी आदेशों को पूर्ण रूप से परिपालन करने, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के शेयरधारक समझौते के प्रावधानों को कठोरता से पालन करने के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों एवं उद्योगों को पत्र लिखा है।

साथ ही साथ उन्होंने JBCCI के तहत निर्धारित दर पर कोयला क्षेत्र के कामगारों को वेतनमान देने, मेडिकल सुविधा, खनन सुरक्षा उपकरण, एवं अन्य कर्मचारी लाभ अनिवार्य तौर पर देने और उक्त अधिनियमों, कानूनो के पालन हेतु एक जांच कमेटी एवं संयुक्त नियामक और निगरानी बोर्ड का गठन करने की मांग की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सिविल अपील नं 7879 Of 2019 THE STATE OF BIHAR & ORS Versus DEVENDRA SHARMA का हवाला दिया है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments