कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कोरबा जिले के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। अभ्यर्थी इस सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट [www.korba.gov.in](http://www.korba.gov.in) या सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया और समय सीमा
सूची में शामिल अभ्यर्थियों को अपने दावे और आपत्तियों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी 15 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक अपने दावे और आपत्तियाँ सीएमएचओ कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक/कोरियर के माध्यम से जमा कर सकते हैं। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
रिक्त पदों की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित संविदा पद शामिल हैं:
– प्रोग्राम एसोसिएट-पीएचएन
– एमओ नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू
– नर्सिंग ऑफिसर-एनएमएचपी
– फार्मासिस्ट
– लेबोरेटरी टेक्निशियन (एनएचएम)
– लेबोरेटरी टेक्निशियन-डीपीएचएल
– टीबीएचवी
– एक्स-रे टेक्नीशियन
– ओटी सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (एनयूएचएम)
– जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट यूएचडब्ल्यूसी (15वां एफसी)
– क्लास 4 यूएचडब्ल्यूसी (15वां एफसी)
स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों को समय पर दावा और आपत्ति दर्ज कराने की सलाह दी है ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति को समय रहते ठीक किया जा सके। समय की पाबंदी और प्रक्रिया की सटीकता को ध्यान में रखते हुए, अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की चूक से बचना चाहिए।
नोट: अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जिले की वेबसाइट और सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल का नियमित अवलोकन करें।
Recent Comments