शनिवार, नवम्बर 9, 2024
होमआसपास-प्रदेशदिल्ली में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन: समाज के विकास और...

दिल्ली में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन: समाज के विकास और एकता के लिए महत्वपूर्ण पहल

प्रीति स्वर्णकार बनी छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला अध्यक्ष

कोरबा (पब्लिक फोरम)। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन “होटल द निकुंज” दिल्ली में धूमधाम से आयोजित किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित पदाधिकारियों, उच्च पदों पर सेवारत अधिकारियों, समाजसेवियों और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी आगंतुकों का स्वागत और सम्मान बड़े ही भव्य और आदरपूर्ण तरीके से किया गया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा जी ने की।

अधिवेशन के मुख्य उद्देश्यों में स्वर्णकार समाज को एकजुट करना, उन्हें एक नई दिशा देना और समाज के हितों की रक्षा के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करना शामिल था। इसके अलावा, समाज के बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर श्री घनश्याम सोनी, शिक्षाविद श्री दीप वर्मा, एनआईए के डीआईजी श्री वेद प्रकाश सूर्या, जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर श्री शेखर वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई।

इस आयोजन की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश सोनी और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री सी.पी. सोनी को जाता है। दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष और पदाधिकारियों का विशेष योगदान भी उल्लेखनीय रहा, जिनकी मेहनत ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री डी.के. सोनी और महासचिव श्री राकेश सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय श्रीमती प्रीति स्वर्णकार को छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जिनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक रहा।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चाँद वर्मा ने श्रीमती प्रीति स्वर्णकार को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती मीनाक्षी स्वर्णकार और श्री अमित स्वर्णकार का भी विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में स्पर्श सराफ, कारगिल युद्ध में योगदान के लिए पप्पू सोनी, शिक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए रवि सोनी, सिविल जज के लिए चयनित होने पर हिमांशी सोनी और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शेखर सोनी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, डॉ. डी.के. सोनी को उनके समाजहित में निरंतर योगदान के लिए भी सराहा गया।

कार्यक्रम के अंत में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्वर्णकार समाज को एक नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments