पटना (पब्लिक फोरम)। राज्य स्तरीय पार्टी की हैसियत से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) लिबरेशन, राज्य कमेटी पटना की ओर से 15 अप्रैल को 11.50 (सुबह) से 12 बजे तक, अवधि 10 मिनट, कॉमरेड मीना तिवारी का रेडियो पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण वक्तव्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण होगा। पार्टी संगठन ने इस वक्तव्य के प्रसारण को देश भर के सभी साथियों को सुनने के लिए अपील किया है।
Recent Comments