कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री जसराज जैन का आज प्रातः 11:55 बजे रायपुर में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।
श्री जैन कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष थे और शिक्षा क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने पत्रकारीय कार्यकाल के दौरान वे सामाजिक मुद्दों पर निरंतर लिखते रहे और जनहित के विषयों को उजागर करने में अग्रणी भूमिका निभाई।
दिवंगत श्री जसराज जैन अपने सरल स्वभाव, मृदुभाषी व्यवहार और सदैव सहयोगी रवैये के कारण समाज के हर वर्ग में अत्यधिक सम्मानित थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित किया था। शिक्षा के प्रति उनका विशेष लगाव था, जिसका प्रमाण उनकी कमला नेहरू महाविद्यालय समिति से जुड़ाव से मिलता है।
श्री जैन के निधन से उनका संपूर्ण परिवार गहरे शोक में डूब गया है। उन्होंने अपने पीछे पुत्र सुनील, राजेंद्र, संतोष, पुत्री सुनीता, पौत्र अनुराग, आदित्य सहित पूरा परिवार छोड़ा है। शोकसंतप्त परिवारीजनों में प्रकाश चंद, सुनील, राजेंद्र, पारस, संतोष, मयंक, अनुराग, श्रेयांश, आदित्य, अच्छेय, सृजन बोहरा शामिल हैं।
श्री जसराज जैन का निधन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि कोरबा शहर के लिए एक बड़ी क्षति है। जन सेवा के क्षेत्र में में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। शोकसंतप्त परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं।

Recent Comments