कोरबा (पब्लिक फोरम)। लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले की जिला योजना समितियों और कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों की निगरानी के साथ-साथ सांसद निधि के कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए पाली के युवा नेता और पीसीसी के महासचिव प्रशांत मिश्रा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
यह महत्वपूर्ण फैसला सांसद ज्योत्सना महंत ने क्षेत्रीय विकास को गति देने और ग्रामीण जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के उद्देश्य से लिया है। सांसद ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि प्रशांत मिश्रा को सभी जिला स्तरीय बैठकों में आमंत्रित किया जाए और प्रगति रिपोर्ट सांसद कार्यालय के साथ साझा की जाए।
प्रशांत मिश्रा, जो निवर्तमान सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के भी प्रतिनिधि रह चुके हैं, को इस जिम्मेदारी के लिए उनकी क्षमता, अनुभव और जनता के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए चुना गया है। मिश्रा का व्यापक अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाता है, खासकर जब ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की समस्याओं को सांसद के समक्ष रखने की बात आती है।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यालय से दूरस्थ वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज को दिल्ली और कोरबा के बीच एक सशक्त माध्यम मिलेगा। ग्रामीण जनता को सांसद तक अपनी समस्याएं पहुंचाने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी।
प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि सांसद निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तेजी से होगी। इसके अलावा, जिला योजना समिति की बैठकें और कलेक्ट्रेट स्तर पर लिए गए निर्णय अब और प्रभावी ढंग से अमल में लाए जा सकेंगे।
कांग्रेस के ग्रामीण पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह फैसला जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का परिचायक है। प्रशांत मिश्रा के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।”
Recent Comments