बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको संयंत्र में कार्यरत संतोष यादव के पिता पूर्व बालको कर्मी नानकराम यादव, उम्र 90 वर्ष हाउसिंग बोर्ड निवासी का आज बालको चिकित्सालय में निधन हो गया। वह अपने पीछे परिवार में 4 पुत्री एवं एक पुत्र नाती पोता भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ कर चले गए। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम सेक्टर 5 बालको में बंधुओं, स्नेही जन की उपस्थिति में मंगलवार दिनांक 01 अगस्त को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
Recent Comments