रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की मासिक बैठक रायगढ़ जिले के ब्लॉक धर्मजयगढ़ के विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें संगठन के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से महेंद्र अग्रवाल को जिला अध्यक्ष, महेंद्र कुमार सिदार को जिला उपाध्यक्ष, विजय शर्मा को प्रवक्ता, संजीव शर्मा को महासचिव, संतोष चौहान को सचिव, इंद्रजीत साहू को मीडिया प्रभारी, मनोज खंडेल को सह-मीडिया प्रभारी और राजकुमार पटेल को जिला कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया। संगठन ने आगामी 4 नवंबर 2024 को होने वाले विशेष कार्यक्रम की कार्यनीति भी तय की, जिसमें सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं।
इस बैठक में संगठन की प्रगति और गति बढ़ाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने संगठन की नीतियों और गतिविधियों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। अपने-अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ निभाने की बात कहकर सदस्यों ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का संकल्प दोहराया।
बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य, जैसे राजीव तिवारी, सुनील अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, विकास शुक्ला, जगदीश कुर्रे, हेमंत टंडन, मन साय ऐक्का, राजू यादव, संतोष भगत, अशोक कुलदीप, और रोहित तिर्की ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी सदस्यों ने एकता और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई, जिससे बैठक का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया।
संगठन की इस मासिक बैठक में एकजुटता और प्रतिबद्धता का जो जज्बा देखने को मिला, उसने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिले में समाज की बेहतरी और पत्रकारों के हित में काम करने के प्रति गंभीर और सजग है।
Recent Comments