back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का दबदबा: दो करोड़ से अधिक अवैध...

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का दबदबा: दो करोड़ से अधिक अवैध धनराशि और वस्तुएं जब्त

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। निगरानी दलों द्वारा सघन जांच अभियान लगातार जारी है।
47 लाख 55 हजार रुपए की नगद धन राशि।
3896 लीटर अवैध शराब (8 लाख 87 हजार रुपए मूल्य)
195 किलोग्राम मादक पदार्थ (73 लाख 17 हजार रुपए मूल्य)
840 ग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न (51 लाख 90 हजार रुपए मूल्य)
21 लाख 71 हजार रुपए से अधिक की अन्य सामग्री।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments