शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेश08 स्थानों में लगेंगे आज मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

08 स्थानों में लगेंगे आज मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट बुधवार 21 सितम्बर को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितम्बर बुधवार को वार्ड क्र. 01 तालाबपारा मितानिन घर के पास, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्ठा विश्वकर्मा मंदिर के पीछे मंच, वार्ड क्र. 39 आजाद नगर स्टेज, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 48 इंदिरानगर सुमेधा आशीष अग्रवाल के दुकान के पास, वार्ड क्र. 54 जरहा जेल स्कूल के पास, वार्ड क्र. 65 बांकी 04 नं. दफाई सामुदायिक भवन बांकी बस्ती के पास कैम्प लगाए जाएंगे।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments