back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशपाली महोत्सव 2025: साइकल रेस प्रतियोगिता का विधायक तुलेश्वर मरकाम ने किया...

पाली महोत्सव 2025: साइकल रेस प्रतियोगिता का विधायक तुलेश्वर मरकाम ने किया शुभारंभ

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पाली महोत्सव 2025 के शुभारंभ के अवसर पर आज पाली में एक रोमांचक साइकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पाली तानाखार, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को रवाना करते हुए इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। 

विधायक श्री मरकाम ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले पाली महोत्सव के तहत साइकल रेस जैसी प्रतियोगिता का आयोजन जिले में पहली बार किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था और नियमों का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। 

यह प्रतियोगिता पाली के नवीन शासकीय महाविद्यालय से शुरू होकर चैतुरगढ़ मंदिर परिसर में समाप्त हुई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पाली महोत्सव का शुभारंभ साइकल रेस प्रतियोगिता के साथ किया गया, जिसने आयोजन को और भी अधिक रोचक और यादगार बना दिया। 

इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और जोश का संचार भी किया। पाली महोत्सव 2025 के इस आयोजन ने जिले के लोगों को एक नई ऊर्जा और उमंग से भर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments