back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशअग्रसेन जयंती में विधायक अमर अग्रवाल ने किया पुरुस्कार वितरण

अग्रसेन जयंती में विधायक अमर अग्रवाल ने किया पुरुस्कार वितरण

अग्रवालों का गौरवशाली इतिहास रहा है : अमर अग्रवाल

खरसिया(पब्लिक फोरम) । नगर में अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम बहुत उत्साह और उमंग के साथ चल रहे है विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे अग्र समाज के लोग बढ़चढ़कर भाग लिए । अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष सुनील गर्ग के नेतृत्व में इस बार भी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल कल रविवार को हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बने विजेताओं को पुरुस्कृत करने पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल हुए । विधायक अमर अग्रवाल ने बताया खरसिया नगर का गौरवशाली इतिहास रहा है सेंट्रल इंडिया में दो कस्बे सबसे धनाढ्य हुआ करते थे जिसमें एक तुमसर और दुसरा खरसिया हुआ करता था, खरसिया की सामाजिक एकता की मिसाल लोग देते थे समाज के लोग भले ही अलग-अलग राजनीति दल से रहे हो परंतु समाज के ऊपर कभी संकट आया तो राजनीति से परे उठकर महाराजा अग्रसेन के छत्रिय धर्म का पालन करते हुए आये सभी संकटो को दूर किया, समाज के लोग अपने पुरुषार्थ के दम पर देश भर में धर्मशालाएं, तालाब, कुंआ, हॉस्पिटल, स्कूल आदि चीजो का निर्माण करवाया । कमल गर्ग ने कहां खरसिया की पहचान को पूरे प्रदेश में अगर किसी ने दिलाई है तो वो लखीराम अग्रवाल ने दिलाई है आज इनके सुपुत्र अमर अग्रवाल हमारे बीच उपस्थित है ये पूर्व सरकार के सबसे सफलतम मंत्री थे और अभी बिलासपुर से विधायक है में पूरे नगर की ओर से इनका स्वागत करता हूँ अभिनंदन करता हूँ, जयंती के माध्यम से समाज के युवाओं को सामाजिक एकता की प्रेरणा मिलती है भगवान अग्रसेन जी की प्रेरणा की बदौलत से ही हमारा अग्र समाज प्रथम पंक्ति में खड़ा है। अमर अग्रवाल व कमल गर्ग का जन्मदिन होने से दोनो ने केक काटा उपस्थित सभी लोगों ने बधाई देकर दीर्घायु जीवन की कामना करी। अध्यक्ष सुनील गर्ग ने सभी अतिथियों सहित उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों आभार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments