बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। मितानीन दिवस के अवसर पर युवा जागृति संगठन ने बालकोनगर के साईमंगलम पार्ट-2 में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूबी तिवारी, जो यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव हैं, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस विशेष मौके पर बालको क्षेत्र की मितानीनों को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि उनके लिए रोमांचक खेलों का आयोजन भी हुआ। संगठन ने मितानीनों के लिए गिफ्ट और नाश्ते की भी विशेष व्यवस्था की।
मितानीन, जो समुदाय की जमीनी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाती हैं, के योगदान को सराहते हुए मुख्य अतिथि रूबी तिवारी ने कहा,
“मितानीन हमारे समाज की असली नायिकाएं हैं। इनके बिना ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं। इनके प्रयास और सेवा का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा जागृति संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और मितानीन उपस्थित रहीं। संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया ने मितानीनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मितानीन दिवस, स्वास्थ्य सेवाओं में महिलाओं के योगदान को मान्यता देने और उनके प्रयासों को सराहने का एक अवसर है। यह आयोजन इस बात की मिसाल पेश करता है कि सामाजिक संगठनों द्वारा छोटे-छोटे प्रयास कैसे बड़े बदलाव ला सकते हैं।
युवा जागृति संगठन ने यह सुनिश्चित किया कि यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित न रहे, बल्कि एक ऐसा मंच बने जहां मितानीन अपने अनुभव साझा कर सकें और उनके कार्यों को और अधिक पहचान मिले।
Recent Comments