back to top
शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेश03 दिनों से गायब शिक्षिका की लाश बरामद

03 दिनों से गायब शिक्षिका की लाश बरामद

जशपुर (पब्लिक फोरम)। कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक तरफ शिक्षिका की लाश और दूसरे स्थान पर एक लावारिस कार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस मामले को सुलझाने में 03 थाने कुनकुरी, तपकरा और तुमला की पुलिस जुटी है। पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस को पहले सलीहा टोली में एक लावारिस कार होने की सूचना मिली।

कार में 10वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मिलने के बाद आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ भी नहीं कर पाई थी। कि इसी बीच नदी किनारे एक महिला की लाश मिलने की जानकारी मिली। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस प्रत्येक साक्ष्यों की बारिकी से जांच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के किसी शासकीय स्कूल में शिक्षिका है।

03 दिन पहले वह घर से निकली थी। सोमवार को सुबह पुलिस थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि सलीहा टोली नर्सरी के पास एक कार लावारिश हालत में खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने लाकर कार का निरीक्षण करने पर कार के भीतर परीक्षा से संबंधित दस्तावेज उत्तर पुस्तिका, एटीएम कार्ड और फोटो मिले। जिससे यह पता चला कि गाड़ी किसकी है। इसी दरमियान लापता शिक्षिका की लाश मिलने की खबर आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी कड़ियों की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments