कोरबा (पब्लिक फोरम)। 26 जुलाई को मरकज़ी सीरत कमेटी की वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष आरीफ ख़ान, कार्यवाहक अध्यक्ष रफीक मेमन, मेमन जमात के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी, मक़बूल ख़ान, बरकत ख़ान, नौशाद ख़ान, मस्जिद कमेटियों के सदस्य और कोरबा तथा आसपास के उपनगरीय क्षेत्र के समाज के लोग उपस्थित हुए।
बैठक में सीरत कमेटी के सेक्रेटरी मोहसिन मेमन ने अपने कार्यकाल का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके बाद सर्वसम्मति से मिर्ज़ा आसिफ़ बेग को पुनः अध्यक्ष, मोहसिन मेमन को सेक्रेटरी, और मोहम्मद क़ादिर को केशियर चुना गया।
मरकज़ी सीरत कमेटी (पंजी. नं – 1222202458767) अब आगामी सितंबर माह में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस और इस्लामिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गई है।
इस बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख सदस्यों ने कमेटी के पिछले साल के कार्यों की सराहना की और नए अध्यक्ष, सेक्रेटरी और केशियर के चुनाव में एकमत होकर सहयोग दिया। इस प्रकार की संगठनात्मक एकता समाज के विकास और धार्मिक आयोजनों के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण है।
मरकज़ी सीरत कमेटी का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करना है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाना और सामूहिक विकास को प्रोत्साहित करना भी है। इस बैठक ने यह दर्शाया कि कमेटी की गतिविधियों को समाज का व्यापक समर्थन प्राप्त है और सभी सदस्य सामूहिक रूप से समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मरकज़ी सीरत कमेटी की यह बैठक समाज में एकता और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने में सफल रही। नए अध्यक्ष, सेक्रेटरी, और केशियर के चयन से यह सुनिश्चित हुआ कि कमेटी आगामी कार्यक्रमों को भी सफलता पूर्वक आयोजित करेगी और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Recent Comments