कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे की नामांकन रैली, विजय शंखनाद जनसभा 18 अप्रैल को घंटाघर ओपन थिएटर में जनसभा आयोजन के बाद कलेक्ट्रेट कोरबा के लिए नामांकन रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

इसी कड़ी में सुभाष चौक ब्लू वर्ल्ड स्कूल के सामने भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा एवं मुस्लिम समाज द्वारा नामांकन रैली का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा जिला अध्यक्ष ताज सिद्दीकी के नेतृत्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष सैदर खान, राजू खान एवं जावेद मेमन की मौजूदगी में नामांकन रैली में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक लोगों को शरबत पिलाकर कर आत्मीय स्वागत किया गया।

डॉ. सरोज पांडे के समर्थन में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारेबाजी की। उक्त रैली कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी यासीन खान, तारीक कुरैसी, रुखसार बेगम, सैय्यद फिरोज, सैय्यद नसीमुद्दीन, करीम खान, हारुन खान, असलम खान, वसीम, हबीबुल्लाह अंसारी कासिम खान सहित पदाधिकारी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments