खरसिया (पब्लिक फोरम)। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा खरसिया के डॉ.अंबेडकर परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरसिया विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व, कृतित्व और पूरा जीवन संघर्ष समाज के शोषित पीड़ित वंचित लोगों के लिए समर्पित था। मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए पूरे समाज को डॉ बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही एक शोषण विहीन समाज की स्थापना किया जा सकता है।
Recent Comments