खरसिया (पब्लिक फोरम) ।एमजी बॉयज क्रिकेट क्लब खरसिया के तत्वाधान में एमजीपीएल सीजन – 1 का आगाज 26 दिसंबर 2025 से सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो रहा ,जिसमें समिति के सदस्य राकेश यादव ने बताया की इस प्रीमियर लीग में चार टीम भाग लेंगे जिसमें चार ओनर होंगे जिसके ऑनर इस प्रकार हैं, टी राजेश कुमार अन्ना , गौतम शर्मा, शरद सिंह, प्रदीप कुमार यह चार ओनर जो टीम का नेतृत्व करेंगे ।
एक टीम में 13 खिलाड़ी होंगे जो तीन दिनों तक यह प्रीमियर लीग चलेगा 28 दिसंबर को इसका फाइनल किया जाएगा ।
26 दिसंबर को इसका आगाज किया जाएगा । जिसके मुख्य अतिथि रहेंगे संतोष कुमार राठौर एवं राधेश्याम राठौर इस प्रीमियर लीग में सभी खिलाड़ी जो मॉर्निंग में प्रैक्टिस के लिए आते हैं उन्ही खिलाड़ियों को यह मौका दिया जा रहा है , इस एमजीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट होने से सभी खिलाड़ी बहुत ही उत्साह में है ।–
एमजीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज कल से प्रारंभ
RELATED ARTICLES





Recent Comments