रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2024 में धान सिंचित व धान असिचिंत, मूँग, उड़द, मक्का, अरहर, मूँगफली फसलों का बीमा जिले के किसानों द्वारा कराया गया है। जिसके तहत आज कोड़तराई में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत 17 कृषकों को पॉलिसी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
उपस्थित कृषकों में प्रकाश श्रीवास, परसुराम पटेल, रोहित पटेल, सेतराम पटेल, नत्थु राठिया, केदारनाथ यादव, परखीव पटेल, फुलेश्वर सिंदार, धनीराम पटेल, बाबुलाल साव, खेमलाल पटेल, पिताम्बर पटेल, मनोज पटेल, दिनबन्धु यादव, केशव राम पटेल, हरिराम पटेल, शनिलाल साहू व अन्य कृषक शामिल रहे।
उप संचालक कृषि हिंद भगत ने कृषकों को विभागीय योजनाओं, समसमायिक सलाह, कीट व्याधि में उपचार की जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अभिषेक पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रंजीत सिंह सिंदार एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी से जिला समन्वयक श्री संजीव कुमार साहू, ब्लॉक समन्वयक रायगढ़ श्री भिखम साहू, ब्लॉक समन्वयक घरघोड़ा श्री पुष्पेंद्र कुमार टंडन, ब्लॉक समन्वयक तमनार श्री खिलेश्वर पटेल, ब्लॉक समन्वयक पुसौर श्री सुकदेव जांगड़े उपस्थित रहे।
Recent Comments