कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा से आज दोपहर 01:35 बजे निकलकर शाम 06:30 बजे चांपा स्टेशन पहुंची। मेमू लोकल रेलगाड़ी करीब 01 घंटे मड़वारानी, आधा घंटे कोथारी एवं ढाई घंटे से ज्यादा समय तक बालपुर में, गाड़ियों के परिचालन को रोककर उक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए सैकड़ों यात्रियों को हुई बेवजह परेशानी हुई।
यात्री गाड़ी मेमू लोकल में सवार छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति एवं जिनको दूसरी रेलगाड़ी में सवार होने के लिए कनेक्टिंग रेलगाड़ी पकड़नी थी। बालपुर स्टेशन में यात्रियों की परेशानियों को जूझते देखकर उक्त रेलगाड़ी में सफर कर रहे रेलवे एवं जनसमस्याओं से हमेशा संघर्ष करने वाले नागरिक संघर्ष समिति कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने मौजूद यात्रियों के साथ नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की एवं रेलवे की उपेक्षाओं से जूझते हुए सैकड़ों यात्रियों के साथ सफर किए।
Recent Comments