back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशएसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान में सदस्यता सत्यापन संपन्न: AITUC को मिला सर्वाधिक...

एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान में सदस्यता सत्यापन संपन्न: AITUC को मिला सर्वाधिक मत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल कोरबा के समस्त क्षेत्रों में यूनियन का सदस्यता सत्यापन किया गया। इसी तारतम्य में कोरबा-क्षेत्र के विभिन्न खानों में दिनाँक 26 से 29 अगस्त के बीच सदस्यता का सत्यापन हुआ। जिसमे बगदेवा के भूमिगत खदान में भी सदस्यता के सत्यापन में कोयला मजदूरों ने एसकेएमएस ‘एटक’ को भरपूर समर्थन दिया।

जिसमे AITUC यूनियन को पहला स्थान देते हुए 604 मत मिला। द्वितीय स्थान पर BMS को 271 मत मिला तथा तृतीय स्थान पर एच एम एस को 187 और चतुर्थ स्थान पर इंटक को 61 के एक पॉपमत प्राप्त हुआ ।

संयुक्त कोयला मजदूर संघ AITUC कोरबा-क्षेत्र के सचिव कॉमरेड प्रमोद सिंह ने बताया कि एटक के इस सदस्यता अभियान में कॉमरेड बी धर्मा राव के मार्ग दर्शन में, कॉमरेड मनोरंजन साहू, आकाश सूर्यवंशी, तनवीर आलम, अरुण मधुकर, संतोष साहू, एल आर कश्यप, गोकुल, अभिमन्यु, अकलेश, राय बाबू, रविंद्र निषाद, सहित एटक के सभी सक्रिय सदस्यों का भरपूर योगदान रहा विशेष रुप से नव नियुक्त अध्यक्ष कॉमरेड विदेशी का विशेष योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments