सृजन सभाकक्ष, कलेक्टोरेट में होगा आयोजन
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर 19 जून को जिला कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में सिकलसेल, तपेदिक (टीबी) और अन्य बीमारियों से संबंधित स्क्रीनिंग और जांच नि:शुल्क की जाएगी।
इस स्वास्थ्य शिविर में टीबी और मधुमेह जैसी बीमारियों के परीक्षण भी नि:शुल्क होंगे। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सिकलसेल विशेषज्ञों के उद्बोधन को ऑनलाइन प्रसारित करने की व्यवस्था की गई है।
इसके अतिरिक्त, जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सिकलसेल की स्क्रीनिंग और बचाव संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, धरमजयगढ़ विकासखण्ड के पीवीटीजी बिरहोर बाहुल्य ग्राम खलबोरा में भी सिकलसेल जागरूकता और उपचार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मेगा हेल्थ कैम्प का उद्देश्य सिकलसेल और अन्य बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना और उनके नि:शुल्क परीक्षण की सुविधा प्रदान करना है।
Recent Comments