कोरबा (पब्लिक फोरम)। नालसा नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में सचिव कु. डिम्पल ने ए.डी.आर. भवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई।
बैठक में, नेशनल लोक अदालत के समंस/नोटिस को समय पर तामील करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर, एडिशनल एस.पी. नेहा वर्मा, यातायात प्रभारी श्री मनोज राठौर, एस.एच.ओ. कोतवाली श्री गोवर्धन मांझी, उप निरीक्षक सिविल लाइन रामपुर कोरबा उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने समंस/नोटिस की समय पर तामील सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
सचिव कु. डिम्पल ने जानकारी दी कि जो पक्षकार अपने लंबित प्रकरणों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में अपने मामले प्रस्तुत करने का निवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मामलों में कोर्ट फीस चस्पा है, उनके लोक अदालत में निपटारे पर कोर्ट फीस वापस की जाती है। साथ ही, लोक अदालत में निपटारे हुए प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती।
अधिक जानकारी के लिए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (दूरभाष: 07759-228939), तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा (दूरभाष: 07815-250833), तालुका विधिक सेवा समिति पाली (दूरभाष: 07816-232037), और तालुका विधिक सेवा समिति करतला (दूरभाष: 07759-279833) से संपर्क किया जा सकता है।
नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024: कोरबा पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न
RELATED ARTICLES
Recent Comments