बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। परशुराम सेना कोरबा के अध्यक्ष पं.नरेंद्र त्रिपाठी, सचिव रविंद्र दुबे, संरक्षक कामेश्वर दीवान, राजेश दुबे, विजय दुबे के नेतृत्व में प्रान्त स्तरीय यज्ञोपवित संस्कार सपन्न करने छ.ग. द्विज परिषद बालको इकाई के अध्यक्ष गिरीश शर्मा की अध्यक्षता, परिषद के सरंक्षक दुष्यत शर्मा की गरिमामय उपस्थिति, वरिष्ठ विप्र जन संतोष तिवारी, रामकिशोर शर्मा, रामकृष्ण पांडेय के साथ राजीव शर्मा, वैभव तिवारी, अमित शर्मा, मनीष शर्मा, अजय चौबे, विपिल पांडेय, पीयूष पांडे, विजय शर्मा, अमित शर्मा के साथ मिनीमाता विद्यालय बालको में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बालको द्विज परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उपस्थित देकर कोरबा में होने वाले प्रांतीय यज्ञोपवित कार्यक्रम में सहयोग हेतु अपनी सहमति दी। अध्यक्ष एवम सरंक्षक द्वारा सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।
कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा हेतु विचार विमर्श भी किया गया एवं आगामी बैठक तुलसी भवन कोरबा सीएसईबी (ईस्ट) में जिला के सभी इकाइयों के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ 25 फरवरी, संध्या 6.00 बजे को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में द्विज समाज के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया गया।
Recent Comments