back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज की बैठक संपन्न: सामाजिक एकता पर दिया बल

छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज की बैठक संपन्न: सामाजिक एकता पर दिया बल

बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज के बैठक ग्राम दर्राभाठा (सीपत) बरतोरी राज में मोहन यादव पूर्व अध्यक्ष महासभा भाटापारा की अध्यक्षता में बरतोरी राज धनिया राज केंदा राज एवं तरेंगा राज का संयुक्त बैठक 08 मई 2023 को रात्रिकालीन 9:00 बजे से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अराध्य देव श्री कृष्णा के पूजा अर्चना की गयी अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं गमछा से किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रमेश यदु संरक्षक भाटापारा एवं अध्यक्ष तरेंगा राज ने कँहा की ठेठवार समाज के व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है उसे समाज के व्यक्ति को यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए समाज के सहयोग से आगे बढ़े हुए व्यक्ति भी समाज के भविष्य में हर सहयोग प्रदान करेगा सामजिक विचार सभी में होना चाहिए समाज की एकता और अखंडता पर विशेष बल दिया।

इसके बाद सामाजिक नियमों के तहत प्राप्त आवेदन पर चर्चा कर निराकरण किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से तुमेश यादव राज प्रमुख बरतोरी राज रमेश यदु अध्यक्ष तरेंगा राज अध्यक्ष प्रहलाद यादव अध्यक्ष धनिया राज हरिशंकर यादव अध्यक्ष केंदा राज संतोष यादव महासचिव महासभा लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज रमेश यादव सचिव गंगाप्रसाद यादव देवान रामधूनी यादव रामचरण यादव जीतेन्द्र यादव मनाराम यादव सोनाराम यादव विजय यादव रामप्रसाद यादव फागुराम यादव लतेलु यादव शत्रुहन यादव राधे लाल यादव हरिराम यादव नोखराम यादव नीलकंठ यादव एवं कौशल यादव दर्राभाठा सहित चार राज के पदाधिकारी एवं रैयत सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्तिथ होकर सामजिक विचार में सहयोग प्रदान किये है। कार्यक्रम का संचालन लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज ने किया एवं आभार प्रदर्शन संतोष यादव महासचिव ठेठवार यादव समाज महासभा भाटापारा ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments