शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में बजरी की नीलामी पर महापौर के कमीशन की भूख: भाजपा...

कोरबा में बजरी की नीलामी पर महापौर के कमीशन की भूख: भाजपा का जोरदार विरोध

कोरबा (पब्लिक फोरम)। महापौर की कमीशन की भूख को शांत करने के लिए भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में बजरी की नीलामी की। सड़क से निकलती बजरी ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया था। बाइक चालक बजरी के कारण सड़कों पर फिसलते और गिरते थे। दो दिन की बारिश में सड़कें घुल गईं, जिससे जनता की परेशानी और बढ़ गई।

इस स्थिति को लेकर आज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका बांकीमोंगरा की उपाध्यक्ष कमला बरेठ, पार्षद अजय गोड, नारायण दास महंत, बुधवार साय यादव, चंद्रलोक सिंह, अनिता सुकुन्दी यादव, धनश्री अजय साहू, कविता नारायण, भानुमति जायसवाल, अब्दुल रहमान, प्रेम प्रकाश पांडेय, धनसाय साहू, पदमा साहू, आरती विकास अग्रवाल, ममता बालीराम साहू, पुराइन कंवर, नर्मदा लहरे, रूप सिंह, दिनेश वैष्णव, मंजू सिंह, सुमन सोनी, प्रकाश अग्रवाल, अनिल वस्त्रकार, ज्योति वर्मा, बद्री अग्रवाल, अनिल मिश्रा, गौरव मिश्रा, अर्चना रुनिझा, संजीव शर्मा, राम त्रिपाठी, शिव चंदेल, मोंटी पटेल, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, सनी सिंह, अमर चौहान, सूर्यदीप कुर्रे, रिशु श्रीवास्तव, माखन बरेठ सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर के कमीशन की भूख और प्रशासन की उदासीनता को जमकर कोसा। उन्होंने महापौर पर जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर अपनी जेब भरने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि तुरंत बजरी की नीलामी रद्द की जाए और सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments