back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशमहापौर ने किया छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ कोरबा के टेबल कैलेंडर का...

महापौर ने किया छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ कोरबा के टेबल कैलेंडर का विमोचन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आज कोरबा नगर पालिका निगम महापौर के हाथों छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ कोरबा द्वारा टेबल कैलेंडर का आज विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में तेज सिंह मोटर ड्राइविंग के डायरेक्टर बी.एन.सिंह, होटल चंदेला के संचालक पी.एस.चंदेल तथा वरिष्ठ पत्रकार तपन चक्रवर्ती की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर महापौर ने कहा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ अक्सर जनहित में कार्य करती रहती है। उन्होंने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के निवेदन पर कई सामुदायिक भवनों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया गया है।

अखबार वितरक संघ द्वारा क्षेत्र व प्रदेश हित में किए गए कार्यों में हमारा सहयोग सदैव मिलता रहेगा। इस मौके पर बी एन सिंह, पी.एस. चंदेल व तपन चक्रवर्ती ने अखबार वितरक संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सभी अखबार मित्र को व्यवसाय के लिए केंद्र सरकार द्वारा बैंकों से लोन मुहैया कराई जाएगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधार हो सके। इस अवसर का लाभ उठाएं।

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा कि कोरबा जिला इकाई अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में जनहित में कई कार्यक्रम किए गए जिसमें नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं को चॉकलेट व पानी तथा पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कलाम आजाद की जयंती हो या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु दस हजार पम्पलेट समाचार पत्रों के माध्यम से वितरित किया गया तथा अखबार वितरकों के द्वारा घर-घर घूम कर मतदाताओं से प्रदेश व राष्ट्रहित में ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को लालच व भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ को जिला प्रशासन कोरबा कोरोना काल में भय मुक्त होकर किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि अखबार वितरक संघ कोरबा व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की जिला कोरबा इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्यों में विपेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी राठौर, जय कुमार नेताम, रामा, रायसिंह कँवर, राजकुमार पटेल, तापेश्वर राठौर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, अनिल गिरी, मुरित राम कश्यप, दिलबाग राघवेंद्र, दिलीप यादव, विलसन, चंद्रपाल, देव, गोलू देवांगन, सुनील साहू, यश नेताम, ओंकार, दीपक, लक्ष्मी यादव, बजरंग यादव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments